मेरे इससे पहले के पोस्ट में मैने चर्चा किया था ब्लागर समूह के बारें में कुछ पाठकों ने पुछा भी था कि हिन्दी में काम करने बाला कोई ब्लागर समूह के बारें में बताईये। तो आज एक नये ब्लागर समूह के बारें मैं बता रहा हू जो अग्रेजी में कई सालों से कर रहा था और वही साईट अब हिन्दी ब्लागरों के लिये भी अब उपलब्ध है। आईडिग - हिन्दी ब्लागर समूह नामक ये साईट में कई खुबियाँ हैं जैसे कि
* ब्लागर अपने लेख को यहाँ दिखा सकते हैं
* पंसदिदा लेख को वोट देकर उसे बढा़वा दे सकते हैं
* अपने पंसद के अनूसार समूह (group) बना सकते हैं या उससे जुड़ सकते हैं
* अपने समूह में और अपने मित्रों को अपने लेख बताना
* अपने पंसदिदा लेख को सुरक्षित करो
* अपन पंसद के लेख को वोट करें
एक और अच्छी बातें इस ब्लागर समूह का मुझे लगा वह है आप अपना पंसद के साथ नापंसद भी जाहिर कर सकते हैं आगर कोई लेख जिसे आप नापंसद करते हैं तो आप नापसंद बटन पर क्लिक करके उसे नापंसद कर सकते हैं 20 नापंसद पाये ब्लाग का पोस्ट अपने आप डिलिट हो जाता है। आईडिग को अगर देखा जाये तो यह अग्रेजी में काम करने बाला Digg.com, blogcatalog का मिला हुआ स्वरुप है। तो शुरु हो जाईये अपने ब्लाग समूह को बनाने में|
यहाँ क्लिक करके ज्वाईन किजीये