Tuesday, November 23, 2010

हिन्दी ब्लागरों के लिये एक नायाब तोहफा




मेरे इससे पहले के पोस्ट में मैने चर्चा किया था ब्लागर समूह के बारें में कुछ पाठकों ने पुछा भी था कि हिन्दी में काम करने बाला कोई ब्लागर समूह के बारें में बताईये। तो आज एक नये ब्लागर समूह के बारें मैं बता रहा हू जो अग्रेजी में कई सालों से कर रहा था और वही साईट अब हिन्दी ब्लागरों के लिये भी अब उपलब्ध है। आईडिग - हिन्दी ब्लागर समूह नामक ये साईट में कई खुबियाँ हैं जैसे कि

* ब्लागर अपने लेख को यहाँ दिखा सकते हैं
* पंसदिदा लेख को वोट देकर उसे बढा़वा दे सकते हैं

* अपने पंसद के अनूसार समूह (group) बना सकते हैं या उससे जुड़ सकते हैं

* अपने समूह में और अपने मित्रों को अपने लेख बताना

* अपने पंसदिदा लेख को सुरक्षित करो

* अपन पंसद के लेख को वोट करें


एक और अच्छी बातें इस ब्लागर समूह का मुझे लगा वह है आप अपना पंसद के साथ नापंसद भी जाहिर कर सकते हैं आगर कोई लेख जिसे आप नापंसद करते हैं तो आप नापसंद बटन पर क्लिक करके उसे नापंसद कर सकते हैं 20 नापंसद पाये ब्लाग का पोस्ट अपने आप डिलिट हो जाता है। आईडिग को अगर देखा जाये तो यह अग्रेजी में काम करने बाला Digg.com, blogcatalog का मिला हुआ स्वरुप है। तो शुरु हो जाईये अपने ब्लाग समूह को बनाने में|

यहाँ क्लिक करके ज्वाईन किजीये

Saturday, November 20, 2010

अपने इन्टरनेट स्पिड बढाईये 200% ज्यादा



NetScream आप सभी के लिये लाया है एक यैसा टुल्स जो आपके मोडम के द्वारा आपके इन्टरनेट स्पिड को 200% ज्यादा तेज कर सकता है। निचे दिये गये डाउन्लोड लिंक से डाउन्लोड कर के इसे आप अपने कम्युटर में इन्स्टाल किजीये और फर्क महसुस किजीये। ये दावा मैं नही कर रहा हू ये NetScream द्वारा किया जा रहा है। मैंने भी इसका उपयोग किया है लेकिन फर्क .........................................................धन्यवाद

डाउन्लोड

हिन्दी ब्लागरों के पैसा कमाने के तरीके



गूगल ऐडसेंस ऑनलाइन कमाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. लेकिन, किसी भी ब्लॉगर के लिए ऐडसेंस में रजिस्टर करना काभी मुशकिल है हिन्दी ब्लागर के लिये तो शायद नामुम्किन है. लेकिन हिन्दी ब्लागर के लिये भी पैसा कमाने ने आसान तरीके हैं।

यहाँ कुछ गूगल ऐडसेंस कोड के बिना ऑनलाइन कमाने विकल्प है.

(1) अन्य विज्ञापन प्रदाता वेब साईट में रजिस्टर करें - कई यैसी कम्पनिया हैं जो ब्लागरों को अपने विज्ञापन देने का अनुमती देता है लेकिन उनकी सीपीएम गूगल ऐडसेंस की तुलना में कम हैं, लेकिन वे अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छी रकम देते हैं. वे प्रति क्लिक $1.00 भुगतान कर सकते हैं. अब यह आपके उपर है आपके ब्लाग में कितना हिट्स लगता है और उस हिट्स से आप कितना पैसा बना लेते हैं।

(2) प्रत्यक्ष कंपनी से विज्ञापन लें - प्रत्यक्ष कंपनी से विज्ञापन लेना कोई बच्चों का खेल नही है लेकिन ये किया जा सकता है। अगर आपके ब्लाग में इतना हिट्स लगता है जो किसी कम्पनी को इम्प्रेस कर सकता है तो आप प्रत्यक्ष कंपनी से विज्ञापन लें सकतें हैं कई कंपनी है जो वेबसाइट या ब्लाग पर निजी विज्ञापन देता है

(3)वेब ऎड ऎजेन्सी से समर्क करें - आप वेबसाइट विज्ञापन संपर्क कर सकते हैं इनमे से एक है http:buysellads.com इन विज्ञापन एजेंसी प्रत्येक विज्ञापन के लिए प्रति माह तय राशि का भुगतान करती है।

(4) कमिशन से कमाईये - कई यैसी कम्पनिया हैं जिसके प्रोडक्ट को बेच कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं जिसमें से एक है http://www.ebay.com

कोशीश किजीये आप भी अपने हिन्दी ब्लाग के द्वारा पैसा कमा सकते हैं। थोडा़ कोशिश आप भी किजीये google सर्च ईजन का मदद लिजीये।

Friday, November 19, 2010

टिव्टर, फेसबुक, जी-वज, आईडीग में ब्लाग पोस्ट करें बिना समय गवाँये



अगर आप अपने ब्लाग पोस्ट को टिव्टर, फेसबुक, जी-वज, आईडीग इत्यादी सोसल नेटर्वक में अपना पोस्ट करतें हैं तो यह आपके लिये एक खुशखबरी बाला लेख है। http://dlvr.it/ एक यैसा साईट हैं जहा से आप अपने फिड के द्वारा अपने मनचाहे सोसल नेटर्वक साईट में ब्लाग पोस्ट कर सकते हैं। इसके लिये ना तो आपको आपके सोसल नेटर्वक में जाना होगा और ना ब्लाग पोस्ट करने के लिये समय लगना होगा यह हर 15 मिनट के अन्तराल में आपके ब्लाग फिड को चेक करता है और कोई नया पोस्ट रहने पर सोसल नेटर्वक साईट में आपके पोस्ट को पोस्ट कर देता है वो भी फ्री। http://dlvr.it/ के द्वारा आप अपने सभी सोसल नेटर्वक साईट में अपने ब्लाग को पोस्ट कर सकते हैं और अपना समय भी बचा सकते हैं

Wednesday, November 17, 2010

हिन्दी ब्लाग के द्वारा पैसा कमाने के कुछ आसान टिप्स

हिन्दी ब्लाग के द्वारा पैसा कमाने के पहले थोडा़ वर्क आउट करलें। हिन्दी ब्लागरों को थोडा़ ज्यादा मेहनत करना पड़ता है अपने ब्लाग को सर्च इंजन के द्वारा हिट्स दिलवाने में लेकिन ये काम असंभव नही है। निचे दिये गये 20 टिप्स को पढें और इसे पालन करें आपके ब्लाग में आसानी से हिट्स मिलना शुरु हो जायेगा। 

1.Technorati लिए साइन अप करें।
2. ब्लागर सोसल काम्युनिटी ज्वाईन करें और ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनायें।
3. pingomatic आरएसएस aggregators पिंग का प्रयोग करें।
4. अपने ब्लॉग के बारे में न्यूज़लेटर बनायें।
5. अपने ब्लॉग के लिए प्रेस विज्ञप्ति लिखें।
6. सूची बनाएँ (मेरा शीर्ष 5 ..., दस बातें ..., आदि). सबसे लोकप्रिय ब्लॉग पोस्ट में से कई इस तरह से एक सूची रहे हैं।
7. चित्रों का प्रयोग करें. अधिकांश अपनी पोस्ट में चित्र का उपयोग करें।
8. अपने ब्लॉग पर वीडियो का उपयोग करें।
9. अपने पाठकों को आरएसएस फ़ीड के लिए हस्ताक्षर करने के लिए कहें।
10. अपने पाठकों को अपनी पोस्ट Digg करने के लिए कहें।
11. दिन के अलग अलग समय पर पोस्ट।
12. अतिथि पोस्टर लो।
13. अपने आगंतुकों को अपने ब्राउज़र में पृष्ठ को बुकमार्क करने के लिए कहें।
14. आसान से पढ़ने बाला फोंट का उपयोग करें।
15. एक पेशेवर ब्लॉग डिजाइन का प्रयोग करें।
16. अपने सबसे लोकप्रिय पदों हाइलाइट करें।
17. अपनी पोस्ट के शीर्षक में अच्छा खोज शब्दों का प्रयोग करें।
18. सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पृष्ठ जोड़ें।
19. अच्छा व्याकरण का प्रयोग करें. पाढ़क अपके लेखन को पढने में खुशी मिलेगी।
20. विवादास्पद पोस्ट लिखें।

हिन्दी ब्लागिंग से पैसा कैसे कमायें

वैसे तो हम सभी ब्लागिंग शैखिया करतें हैं लेकिन लेकिन वेब तकनिक के विकास के दौर मैं ब्लागिंग के द्वारा भी पैसा कमाया जा सकता है और कई यैसे ब्लागर हैं जो अपने प्रोफेसन के साथ ब्लागिंग के द्वारा अच्छा पैसा कमा लेतें हैं। लेकिन वे सभी हिन्दी में ब्लागिंग नही करते हैं हिन्दी ब्लागिंग के द्वारा शायद कम  ब्लागर होंगें जो हिन्दी ब्लागिंग के द्वारा पैसा कमा रहें हैं। लेकिन हिन्दी ब्लागिंग के द्वारा पैसा कमाया जा सकता है यह असमभ्व काम नही हैं । इस विषय पर चर्चा अगले लेख में करेंगे और आप सभी ब्लागरों को बताउगा हिन्दी ब्लागर अपने ब्लाग से पैसा कैसे कमा सकते हैं। पाठकों से अनुरोध है कि आप भी अपने comment के द्वारा दे सकते हैं ताकि मेरे अगले लेख में मैं आपके विचार को अपने लेख में डाल कर इस लेख में नई जान डाल सकता हूँ।

इन्तजार करें।

Tuesday, November 16, 2010

ब्लागरों अपने ब्लाग हिट्स बढाने के लिये तैयार हो जायें

किसी भी ब्लागर को क्या चाहिये ज्यादा से ज्यादा पाठक और उसके लिये ब्लागरों को सर्च इंजन के बारे में पता रहना चाहिये। ब्लागरों को चाहिये कि वे अपना ब्लाग को ज्यादा से ज्यादा सर्च इंजन में अपने ब्लाग को सब्मिट करें जिससे ब्लागर का पेज रैंक और अलेक्स रैंकिग बढें और ब्लागरों को सर्च इंजन के द्वारा ज्यादा से ज्यादा हिट्स मिलें। निचे सबसे ज्यादा चलने बाले सर्च इंजन के नाम और उसका लिंक दिया गया है आशा है ये आप सभी ब्लागरों के लिये उपयोगी होगा।

Alta Vista http://www.altavista.com/
Yahoo Search http://search.yahoo.com/
MSN http://search.msn.com/
Excite http://www.excite.com/
Alltheweb http://www.alltheweb.com/
Terra http://www.terra.com/
Google http://www.google.com/
LookSmart http://www.looksmart.com/
AOL Search http://search.aol.com/
Netscape http://search.netscape.com/
Lycos http://www.lycos.com/
DMOZ http://www.dmoz.com/
Teoma http://www.teoma.com/
MSN UK http://search.msn.co.uk/
Hotbot http://www.hotbot.com/
DogPile http://www.dogpile.com/
Overture http://www.overture.com/
WiseNut http://www.wisenut.com/
WebCrawler http://www.webcrawler.com/
Ask Jeeves http://www.ask.com/
Alexa http://www.alexa.com/
EuroSeek http://www.euroseek.com/
Go Network http://www.go.com/
About http://www.about.com/
MSN DE http://search.msn.de/

Wednesday, November 10, 2010

G-mail के सभी ईमेल आईडी का बैकअप बनाईये

आप अपने gmail ऎकाउन्ट में पडे़ सभी ईमेल आईडी को आप अपने Excel Sheet में डाउन्लोड भी कर सकतें और उसका बैकअप बना कर रख सकतें। इसके लिये करना कुछ नही रहता है निचे दिये लिंक को क्लिक किजीये और दिये गये निर्देशों का सफलता पूर्वक पालन किजीये। कुछ ही देर में ये Excel Format में डाउन्लोड करने का मैसेंज आयेगा और उसे आप अपने हार्डीस्क में डाउनलोड कर सकते हैं।

http://www.google.com/mail/help/contacts_export_confirm.html

हिन्दी ब्लागिंग में कैरियर का शुरुआत

मैं आज से हिन्दी ब्लागिंग का कैरियर शुरु कर रहा हू मैं ज्यादातर टेक्नोलाजी के बारें में लिखुगाँ और ब्लागिंग टिप्स भी दिया करुगा। SEO के बारें में जानता हू। वेब  टेक्नोलाजी में ज्यादा रुची होने के कारण ज्यादतर उसी में बात करूगा आशा हैं आप लोगों को पंसद आयेगा।

धन्यवाद
 

पंसद आये तो अपना ई-मेल डालिये नया लेख वही पहूँच जायेगा

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

ब्लाग गुरु Copyright © 2009 BeMagazine Blogger Template is Designed by Blogger Template
In Collaboration with fifa