Wednesday, November 17, 2010

हिन्दी ब्लाग के द्वारा पैसा कमाने के कुछ आसान टिप्स

हिन्दी ब्लाग के द्वारा पैसा कमाने के पहले थोडा़ वर्क आउट करलें। हिन्दी ब्लागरों को थोडा़ ज्यादा मेहनत करना पड़ता है अपने ब्लाग को सर्च इंजन के द्वारा हिट्स दिलवाने में लेकिन ये काम असंभव नही है। निचे दिये गये 20 टिप्स को पढें और इसे पालन करें आपके ब्लाग में आसानी से हिट्स मिलना शुरु हो जायेगा। 

1.Technorati लिए साइन अप करें।
2. ब्लागर सोसल काम्युनिटी ज्वाईन करें और ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनायें।
3. pingomatic आरएसएस aggregators पिंग का प्रयोग करें।
4. अपने ब्लॉग के बारे में न्यूज़लेटर बनायें।
5. अपने ब्लॉग के लिए प्रेस विज्ञप्ति लिखें।
6. सूची बनाएँ (मेरा शीर्ष 5 ..., दस बातें ..., आदि). सबसे लोकप्रिय ब्लॉग पोस्ट में से कई इस तरह से एक सूची रहे हैं।
7. चित्रों का प्रयोग करें. अधिकांश अपनी पोस्ट में चित्र का उपयोग करें।
8. अपने ब्लॉग पर वीडियो का उपयोग करें।
9. अपने पाठकों को आरएसएस फ़ीड के लिए हस्ताक्षर करने के लिए कहें।
10. अपने पाठकों को अपनी पोस्ट Digg करने के लिए कहें।
11. दिन के अलग अलग समय पर पोस्ट।
12. अतिथि पोस्टर लो।
13. अपने आगंतुकों को अपने ब्राउज़र में पृष्ठ को बुकमार्क करने के लिए कहें।
14. आसान से पढ़ने बाला फोंट का उपयोग करें।
15. एक पेशेवर ब्लॉग डिजाइन का प्रयोग करें।
16. अपने सबसे लोकप्रिय पदों हाइलाइट करें।
17. अपनी पोस्ट के शीर्षक में अच्छा खोज शब्दों का प्रयोग करें।
18. सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पृष्ठ जोड़ें।
19. अच्छा व्याकरण का प्रयोग करें. पाढ़क अपके लेखन को पढने में खुशी मिलेगी।
20. विवादास्पद पोस्ट लिखें।
Share This

2 comments:

Learn By Watch on November 18, 2010 at 7:28 AM said...

कृपया इन प्रश्नों को अन्यथा न लें, मुझे जो सवाल उचित लगे मैंने पूछ लिए, उत्तर दे तो बेहतर है

ब्लागर सोसल काम्युनिटी ज्वाईन करें और ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनायें। : किसी कम्युनिटी का नाम बताएं
अपने ब्लॉग के लिए प्रेस विज्ञप्ति लिखें। : क्या आपको लगता है कि प्रेस मुफ्त मे छाप देगा ?
अपने पाठकों को अपनी पोस्ट Digg करने के लिए कहें। : एक बार यह अध्ययन करें कि कितने प्रतिशत भारतीय Digg को प्रयोग मे लाते हैं
आसान से पढ़ने बाला फोंट का उपयोग करें। : सबसे पहले आप अपने ब्लॉग का फॉण्ट साइज़ बड़ा करे मुझे पढने मे काफी परेशानी हुई
एक पेशेवर ब्लॉग डिजाइन का प्रयोग करें। : इसकी कीमत कैसे वशूल होगी ?
अपनी पोस्ट के शीर्षक में अच्छा खोज शब्दों का प्रयोग करें। : हिन्दी के खोज शब्द कैसे पता चलेंगे?
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पृष्ठ जोड़ें तथा विवादास्पद पोस्ट लिखें।: क्या आपको नहीं लगता कि हर प्रकार के ब्लॉग के लिए यह उपयुक्त नहीं होगा

Bhaskar on November 19, 2010 at 4:41 AM said...

Learn By Watch : आपने सही सवाल उठाए आपने , साथ ही एक और सवाल में भी जोड़ देता हूँ -- की Technorati हिंदी चिट्ठों को इंडेक्स नहीं करता है तो Technorati में अपना चिटठा जोड़ना फायदेमंद किस तरह से है ??

Post a Comment

 

पंसद आये तो अपना ई-मेल डालिये नया लेख वही पहूँच जायेगा

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

ब्लाग गुरु Copyright © 2009 BeMagazine Blogger Template is Designed by Blogger Template
In Collaboration with fifa